अपवंचित बच्चों संग इगास पर्व मनाना मेरा सौभाग्य –विधायक जोशी।
देहरादून : देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरा में हिमालय परिवार विकास फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित भैलो बग्वाल कार्यक्रम को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपवंचित बच्चों के साथ मनाया।
विधायक गणेश जोशी ने हिमालय परिवार विकास फाउंडेशन संस्था को बधाई देते हुए कहा कि अपवंचित बच्चों के साथ इगास पर्व मनाना अत्यधिक हर्ष का विषय है। उन्होनें कहा कि ऐसे बच्चें जो, अनाथ हैं, जो अत्यधिक गरीब परिवार से हैं, उनके साथ भैलो बग्वाल का पर्व मनाना मेरा सौभाग्य है। उन्होनें कहा कि इगास पर्व को अपने परिवार संग अपने गांव में मनाने की अपील राज्यसभा अनिल बलूनी ने की थी, आज स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह इस कार्यक्रम में अपने गांव नहीं पहुँच पा रहे है।
कार्यक्रम में जौनसारी एवं गढ़वाली लोकगीतों की धूम रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एमएल उनियाल, संस्था के अध्यक्ष एमएस मलिक, उपाध्यक्ष हरीश कुकरेजा, मनमोहन लखेड़ा, एसपी दुबे, विकास नेगी, उत्तराखण्ड सेवा दल कांग्रेस की अध्यक्ष हेमा पुरोहित, सिकन्दर सिंह, पार्षद संजय नौटियाल, अजय राणा, दीपक अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।