December 18, 2024

News India Group

Daily News Of India

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक जोशी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के तहत जूस एवं आयुष किट वितरित किये।

देहरादून : मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक गणेश जोशी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष समीर डोभाल नेतृत्व में उनकी टीम ने देहरादून के कैनाल रोड़ स्थित बाडीगार्ड में आयुष किट एवं जूस का वितरण किया गया। इस दौरान डाबर इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से जूस प्रदान करवाया गया।
क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने कहा कि विधायक जोशी सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। उन्होनें कहा कि हम भी उनसे प्रेरणा लेकर जनसेवा करने का पर्यत्न कर रहे हैं और इसी कड़ी को जोड़ते हुए उन्होनें कहा कि 25 जनवरी से लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सेवा भाव ही विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है, यह कहना है पूनम नौटियाल का।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित जोशी, महानगर उपाध्यक्ष समीर डोभाल, मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, अरविन्द डोभाल, आशीष थापा, पार्षद कमल थापा, चुन्नीलाल, योगेश, शुभम थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *