October 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

भाजपा नेताओं ने स्वर्गीय विधायक गोपाल रावत को दी श्रदांजलीं।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : भाजपा नेता गंगोत्री के लाल पूर्व विधायक स्वर्गीय गोपाल रावत को भाजपा कार्यालय ज्ञानसू में कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।भाजपा नेताओं ने कहा विश्वास ही नहीं होता कि गोपाल सिंह रावत अब हमारे बीच नही है,ऐसा अनर्थ हो गया इसका आभास आने वाले समय में ज्यादा होगा,उनकी कमी संगठन सरकार और पार्टी में हमेशा महसूस होगी।उनका न होना गंगोत्री विधान सभा के सूनेपन को शायद ही कभी भर पायेगा।आज आप हम सबके बीच नही है लेकिन आप सभी के हृदयों में हमेशा राज करेंगे।श्रीमती सुधा गुप्ता जी ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्कूल कालेज के समय से ही उनके घर आना जाना रहा,कुछ ही दिन पहले देहरादून मिलने गई थी खाना खाने के लिए उन्होंने कहा।अपनी बातों में केवल और केवल विधान सभा के विकास कार्यों की चर्चा करते थे,अपनी बीमारी की चिंता न करते हुए,हर कार्यकर्ता की चिंता उन्हे हर वक्त रहती थी। लोकेंद्र बिष्ट, पवन नौटियाल, खुशाल नेगी, शैलेंद्र कोहली , जयबीर चौहान,ने भी गोपाल से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।श्री रमेश चौहान जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि आपकी अंतिम यात्रा में पूरी उत्तरकाशी के साथ साथ असमान भी खूब रोया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि हम सब को उनके कार्यों को लेकर समाज में जायेगे और उनके सुख दुख में सम्मिलित होंगे,उनका मरण राज मरण है आप राजा रहते मरे,लोग रोए शासन रोया प्रशासन रोया, ऐसी गति तो पुण्य आत्मा को ही मिलती है।श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात दो मिनिट का मोन रखा गया।इस अवसर पर हरीश डंगवाल, हरिश सेमवाल,सुरेश चौहान,सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम रावत, चंदन पंवार,विजय संतरी,विजयपाल मखलोगा,सूरत गुसाई,अजितपाल पंवार, जय प्रकाश नौटियाल,बाल शेखर नौटियाल,देशराज बिष्ट,देवराज राणा,नागेंद्र चौहान,धीरेंद्र रावत,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed