October 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

Corona curfew – दून पुलिस ने कंसी कमर, कर्फ्यू नियमो का पालन न करने वालो के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही।

1 min read

देहरादून : वर्तमान में कोविड -19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण में हो रही निरंतर वृद्धि के दृष्टिगत जनहित में जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के नगर निगम क्षेत्र देहरादून, ऋषिकेश तथा छावनी परिसर गढ़ी कैन्ट व क्लेमनटाउन क्षेत्रो में दिनांक 26-4-2021 की सांय 07:00 बजे से दिनांक 3 मई 2021 की प्रातः 05:00 बजे तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। उक्त कर्फ्यू के दौरान नियमो का कड़ाई का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा इस दौरान आमजन मानस को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी से बचाने के दृष्टिगत आज दिनांक 26-4-21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयो के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान दिनाँक 26 अप्रैल से 03 मई 2021 तक एक सप्ताह के कोरोना कर्फ्यू के सम्बन्ध में महोदय द्वारा निम्न निर्देश निर्गत किये गये।

1- पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किया गया कि कोविड कर्फ्यू को दौरान निजी एंव सार्वजनिक वाहनो को प्रतिबंधित किया गया है, अतः सम्बन्धित अधिकारी जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस बात की जानकारी कर ले कि शादी समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियो के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से पास निर्गत किये जा रहे है अथवा नही, यदि जिलाधिकारी कार्यालय से किसी प्रकार के पास निर्गत न किये जा रहे हो तो थाना स्तर पर शादि समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियो के लिए 50 कूपन की बुक लेट छपा ली जाये तथा शादी में शिरकत करने वाले व्यक्तियो के नाम उक्त 50 कूपन की बुकलेट में भरने के उपरान्त सम्बन्धित थाना प्रभारीयो द्वारा जारी किया जाए तथा उक्त कूपन समारोह में शिरकत करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दिये जाये, यदि किसी वाहन में एक से अधिक व्यक्ति बैठे हो तो उनके पास अलग –अलग कूपन होने चाहिये, चैकिंग में नियुक्त अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेगे ।
2- दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की दुकाने अपरान्ह 04:00 बजे तक खुलेगी। थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करे की सम्बन्धित दुकानदारो के पास इस दौरान दुकान का टोकन व पंजीकरण अवश्य हो।
3- पेट्रोल पम्प, गैस आपूर्ति व दवा की दुकाने, औद्योगिक इकाईयो , सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य यथावत चलते रहेगे पूरे समय खुली रहेगी । ड्यूटी में नियुक्त कर्मी इस बात को सुनिश्चित करें की उक्त स्थानो पर कार्यरत कर्मचारियों को चैकिंग के दौरान अनावश्क रुप से परेशान न किया जाये ।
साथ ही सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करें की जिन सेवाओं/उनसे जुडे वाहनो को कोरोना कर्फ्यू दौरान आवागमन की छूट दी गयी है, उनके आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन न हो । परन्तु उक्त सेवाओ से जुड़े व्यक्तियों की आई0डी0 /पास अनिर्वाय रुप से चैक किये जाये। इसके अतिरिक्त अनावश्यक रुप से विचरण कर संक्रमण के खतरे को बढने व अन्य व्यक्तियो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये, इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपने –अपने थाना क्षेत्रो में संवेदनशील स्थानो पर स्लाईडिंग बैरियर स्थापित कर नियमित रुप से चैकिगं करना सुनिश्चचित करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये।

उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/अपराध/ग्रामीण व समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed