May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

108श्रीमद् भागवत महापुराण में हुआ श्रीकृष्ण प्राकट्या उत्सव,जयजयकारों से गुंजा ब्रह्मडं।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी/पुरोला : पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत श्री कुमुदेश्वर नागराज मंदिर परिस में अष्टोत्तरशत108)श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का भव्य आयोजन 31मई से चल रहा है जो 6जून तक चलेगा,श्रीमद् 108भागवत महापुराण में 21देव डोलियां पंहुची हुई जिसमें सभी के माली पुजारी सहित ब्रह्मण मंडली भी विधिवत पुजा अर्चना कर रही है।
श्रीमद् भागवत (108)महापुराण में आज चतुर्थ दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर माखन मीसरी दूध का भोग लगाया लगाया और सुदंर रास लीला रचाई गयी।
(108)श्रीमद् भागवत महापुराण में मुख्य व्यास आचार्य शिवप्रसाद शास्त्री ने ने व्यास पीठ से सभी भक्तों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी और सुख शान्ति की कामना की।


पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत श्रीमद् भागवत अष्टोत्तरशत (108)महापुराण दुसरे वर्ष हो रहा है और प्रत्येक साल महापुराण में भक्त श्रद्वालु बढचढकर श्रीमद् भागवत कथा में अपनी भागीदारी निभातें हैं।
आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर सेकडो़ की तादात में भक्त साक्षी बने।