April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

मसूरी : 17वीं यूथ नेशनल सुपर 7 क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने अपने ग्रुप में सबसे उपर रह कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 47 रनों से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया है।

सर्वे के मैदान में आयोजित यूथ नेशनल सुपर सेवन क्रिकेट चैंपियनशिप में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित सात ओवरों में 144 रन बनाये जिसमें शिराज ने 55 व मनीष ने 29 रनों का सहयोग दिया। मध्य प्रदेश की ओर से शिवराज, ओम व निखिल ने एक एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम मात्र 47 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें भरत ने 13 रनों का सहयोग दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से शिराज, जीतू ने एक एक व तुषार ने दो विकेट लिए। व उत्तर प्रदेश 37 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। वहीं अन्य मैचों में उत्तराखंड ने मुंबई को 91 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 168 रन बनाये जिसमें वैभव ने 34, प्रतीक ने 24 व रमेश ने 20 रनों का सहयोग दिया। मुंबई की ओर से विपुल व राजेश ने एक एक  विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम मात्र 71 रन ही बना सकी। जिसमें सौरभ ने 18 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सौरभ रहे जिन्होंने चार विकेट झटके। व उत्तराखंड 91 रनों से जीत गया। केरल व बिहार के बीच खेले गये मैच में केरल ने 23 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने निर्धारित 7 ओवरों में 129 रन बनाये जिसमें असिल ने 55, व विशेक ने 44 रन बनाये। बिहार की ओर से रजनीश व शिवम ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने 106 रन बनाये जिसमें बंटी कुमार ने 40 व अमितेश ने 24 रनों का सहयोग दिया। केरल की ओर से सचिन, ने दो व जीतू, विशाल व अजमल ने एक एक विकेट लिया। झारखंड व मध्यप्रदेश के बीच खेले गये मैच में झारखंड ने मध्यप्रदेश को 87 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 141 रन बनाये जिसमें अभय ने 57 व सिंधू ने 23 रनों का योगदान दिया। मध्यप्रदेश की ओर से ऋषभ ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने मात्र 54 रन बनाये जिसमें अनुराग ने 16 व ऋषभ ने 23 रनों का योगदान दिया। झारखंड की ओर से संदीप ने 3 व अभिषेक ने एक विकेट झटका। विदर्भ व पंजाब के बीच खेले गये मैच में पंजाब 60 रनों से जीता। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 146 रन बनाये जिसमें प्रदीप ने 46, कमल ने 30 रनों का योगदान दिया। विदर्भ की ओर से करन व हर्ष ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने मात्र 86 रन बनाये जिसमें करन ने 23 रनों का योगदान दिया। पंजाब की ओर से नीरज, महल, रोहन व नसीम ने एक एक विकेट लिया। मैच में अंपायर की भूमिका कुलदीप नागर, अनिल अरोड़ा, हर्षिल व सतीश ने निभाई। इस मौके पर उमेश कुमार गोयल, यशवंत, अध्यक्ष बीएस नेगी, रूपचंद, रफीक अहमद, सुरेश गोयल, सत्यपाल सिंह, पवन कुमार, प्रदीप रौंछेला, अंकुर, राकेश अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *