April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

उत्तर प्रदेश ने यूथ नेशनल सुपर 7 क्रिकेट चैपियनशिप का खिताब कब्जाया।

मसूरी : 17वीं यूथ नेशनल सुपर 7 क्रिकेट चैपियनशिप उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को 32 रनों से हराकर जीती व ट्राफी कब्जाई। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ चैपियन की ट्राफी उत्तराखंड के संजित सजवाण, बेस्ट बोल्लर की ट्राफी उत्तराखंड के रमेश, बेस्ट बैटसमैन की ट्राफी उत्तरप्रदेश के नितीश व बेस्ट फील्डर की ट्राफी महाराष्ट्र के मासूम शेख ने हासिल की।

सर्वे के मैदान में आयोजित यूथ नेशनल सुपर 7 चैंपियनशिप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने निर्धारित 7 ओवरों में 128 रन बनाये जिसमें नितीश ने 47 व सोनू ने 28 रनों का योगदान दिया। वहीं उत्तराखंड की ओर से दानिश, रमेश, सौरभ व प्रतीक ने एक एक विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम ने 96 रन बनाये जिसमें संजित सजवाण ने 43 व प्रतीक ने 29 रनों का योगदान दिया। वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से जतिन ने एक विकेट लिया। व उत्तर प्रदेश की टीम ने फाइनल मुकाबला 32रनों से जीत कर ट्राफी कब्जा ली। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरित किए गये जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीसीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिम वर्मा, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, मसूरी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल सहित अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, एमएसए के अध्यक्ष बीएस नेगी, उमेश कुमार गोयल, यशवंत, अध्यक्ष बीएस नेगी, रूपचंद, रफीक अहमद, सुरेश गोयल, सत्यपाल सिंह, पवन कुमार, सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, जसोदा शर्मा, जगजीत कुकरेजा, अंकुर, मनोरंजन त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *