May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है, जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है – मुख्यमंत्री धामी।

1 min read

देहरादून : भर्ती घोटालों के विरोध में बेरोजगार युवाओं ने राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद कुछ ने पत्थरबाजी कर दी और पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिसकी अन्य राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की।

वहीँ इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी कर कहा कि – “हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है। हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं। ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
हमारी सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है। प्रदेश की बहन-बेटियों के लिये हमने महिला आरक्षण भी सुनिश्चित किया है। सभी के हितों को संरक्षित किया जायेगा। युवाओं से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में न आये।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *