October 9, 2024

News India Group

Daily News Of India

एक ओर गांव आने का रैबार और दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं का आकाल।

1 min read

रिपोर्ट-देवेंद्र बेलवाल

टिहरी/धनौल्टी : आजादी के 70 साल बाद भी पत्थर खंड मध्ये आलूचक फिडोगी का डांडा सड़क से वंचित है यह के किसान नगदी फसल अपने सर पर लाद कर लाते हैं।
यदि कोई बीमार हो जाये तो उसे तीन चार किलोमीटर चढाई चढ़कर डंडी पर लाना पड़ता है और कभी कभी बीमार व्यक्ति को सड़क तक लाते-लाते ही वह दम तोड़ देता है। प्रदेश में कई सरकारें बदली मगर यहां की सुरत आज भी नहीं बदली।
यहाँ के किसान महाबीर सिंह, उमेद सिंह सिनवाल कुलबीर सिंह पुर्व प्रधान आदि का कहना है कि उन्होंने शासन प्रशासन से कई बार लिखित तथा मौखिक रूप में गुहार लगाई है लेकिन अधिकारी और सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।
अगर सरकार इस ओर अपना रवय्या साफ नही करती है तो जल्द ही एक उग्र जनआंदोलन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed