October 13, 2024

News India Group

Daily News Of India

पालिकाध्यक्ष ने किया पार्किग का निरक्षण, पिलर रोड पर लगाये जाने का किया विरोध।

मसूरी : नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने 32 करोड़ की लागत से किंक्रेग में बन रही पार्किंग का निरीक्षण किया व रोड़ पर लगाये जा रहे कालम का काम रोकने के लिए कहा। क्योंकि रोड पर लगाये जा रहे कालम से आने वाले सीजन में जाम की स्थित पैदा होगी  साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बढ जायेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि पार्किंग के नक्शे में बदलाव कर कालम पहाड़ की ओर ले जायें ताकि आने जाने वाले वाहनों को परेशानी न हो।

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किंक्रेग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने साइड इंजीनियर पंकज कुकरेती से रोड पर लगाये जा रहे कालम का कार्य रोकने को कहा। उन्होंने कहा कि रोड पर कालम आने से यहां पर जाम की स्थिति पैदा होगी। क्यों कि यहां पर बड़ा मोड़ है वहीं रोड की चैड़ाई काफी कम हो गई है। जिसके कारण दो बसें आमने सामने से क्रास नहीं हो सकेगी व वाहनों की रफतार कम होने से जाम लगेगा। उन्होंने इंजीनियर को कहा की वह कालम का कार्य रोक दें व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इसके डिजाइन में बदलाव करने को कहा। ताकि यहां पर दो वाहन आराम से क्रास हो जायें। उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल हाइवे के मानकों के अनुसार रोड़ की चैड़ाई बनाये। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस संबंध में एक पत्र लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को भी प्रेषित किया है तथा अवगत कराया कि रोड पर आ रहे कालमों की दूरी को सही करवायें ताकि आने जाने वाहनों को परेशानी न हो व दुर्घटना की संभावना को टाला जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से पार्किग का मानचित्र उपलब्ध कराने सहित पार्किंग के पिलरों व कालमों को सही करवाने को कहा। ताकि बोटल नेक समाप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह पार्किंग आगामी बीस से पच्चीस सालों के हिसाब से बनायी जा रही है अगर इसमें इस त्रुटि को नहीं सुधारा गया तो आने वाले समय में परेशानियों का सामना करना पडे़गा, अन्यथा लाइब्रेरी की तरह यहां भी जाम लगेगा जो मसूरी झील व भटटा गांव तक प्रभावित करेगा। इस संबंध में साईड इंजीनियर पंकज कुकरेती ने कहा कि जो नक्शा दिया गया है उसके हिसाब से कार्य किया जा रहा है। नेशनल हाइवे के मानकों के अनुसार यहां पर प्र्याप्त स्थान नहीं है। लेकिन स्टेट हाईवे के अनुसार सात मीटर का स्पेस दिया गया है उसके अतिरिक्त 300 मिलीमीटर अतिरिक्त स्थान छोड़ा गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा कि अध्यक्ष नगर पालिका ने मौके पर निरीक्षण किया व रोड की चैड़ाई बढाने को कहा। निरीक्षण के दौरान पालिका सभासद प्रताप पंवार व सुरेश थपलियाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed