October 13, 2024

News India Group

Daily News Of India

पत्रकारों ने खोला मोर्चा , सूचना निदेशालय के खिलाफ होगा उग्र आंदोलन।

देहरादून : सूचना विभाग के उत्पीडन के खिलाफ एक बार फिर से सूबे के पत्रकार एकजुट होकर लामबंद होने लगे हैं. जिसके तहत अब वेब व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने एक मंच पर आकर विभाग के खिलाफ सूचना विभाग के बाहर सांकेतिक धरना देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान सूचना विभाग को 6 नवंबर तक मांगे नही मानने पर उग्र आन्दोलन की चेतवानी दी गई.

सोमवार को पत्रकारों की एक संयुक्त बैठक आहुति की गई . इस दौरान सूचना विभाग के बाहर सांकेतिक धरना दिया गया. जिसमे अलग अलग संगठनों से आये पत्रकारों ने अपनी उपस्थति देते हुए एकजुटता का परिचय दिया. पत्रकारों ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा उनके साथ किये जा रहे उत्पीडन के खिलाफ सभी प्रिंट व वेब मीडिया के पत्रकार एक साथ,एक मंच पर आ गये हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि सूचना विभाग द्वारा उनके पूर्ववत मांग पत्र के आधार पर 6 नवम्बर तक सभी मांगें नही मांगी गई ,तो दिनांक 7 नवम्बर से सभी पत्रकार मिलकर उग्र आंदोलन करेंगें. वहीं पूर्ववत मांगों के साथ ही वेब पोर्टलों की टैंडर प्रक्रिया के आधार पर जारी क, ख, एवं ग श्रेणियों के सभी पोर्टलों को राज्य स्थापना दिवस का विज्ञापन जारी करने की मांग भी की गई. कहा कि यदि 6 नवम्बर तक इन सभी मांगों पर सूचना विभाग अपनी मुहर नहीं लगा देती, तो संयुक्त पत्रकार समूह स्थापना दिवस के अवसर पर भीख मांगकर अपना आक्रोश प्रकट करेंगें.

इस मौके पर अरुण प्रताप सिंह, गिरीश पंत, राजेन्द्र भट्ट, राजेश शर्मा, प्रदीप चौधरी, विकास गर्ग, गिरीश गैरौल, स्वप्निल सिंह, सोमपाल सिंह, जगमोहन सिंह मौर्य, आशीष नेगी, दयाशंकर पांडेय, अमित सिंह नेगी, बृजेश कुमार, जी सी जोशी, संदीप जंडोरी, हरप्रीत सिंह, हरीश शर्मा , डॉ वी डी शर्मा, अरुण कुमार मोंगा, अनिल शाह, अफरोज खां, अमित अमोली, आलोक शर्मा, मनोज इष्टवाल, संजीव पंत, दीपक धीमान, शिव प्रसाद सेमवाल, मनीष नैथानी, पवन नैथानी, भगवान सिंह चौहान, आशीष भट्ट, मोहम्द आसिफ, हरीश मैखुरी सहित आदि पत्रकारों ने हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed