December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम किए आयोजित।

मसूरी : भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर दलित साहित्य अकादमी मसूरी, शहर कांग्रेस मसूरी सहित अन्य स्थानों पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर देश के विकास व सामाजिक समानता के लिए उनके द्वारा किए गये कार्य पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
अंबेडकर जयंती पर मालरोड लाइब्रेरी स्थित अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा के समीप दलित साहित्य अकादमी ने कार्यक्रम आयोजित किया व मार्ल्यापण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील सोनकर ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने पूरा जीवन कमजोर समाज के उत्थान के लिए लगाया। उन्होंने कहा कि इन दिनों मालरोड का कार्य चल रहा है जिस कारण यहां पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया लेकिन मई माह में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जहां संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई वहीं समाज के दबे कुचले वर्ग को उपर उठाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उनके बताये मार्ग पर चलकर ही देश को विकास के पथ पर आगे बढाया जा सकता है।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि बाबा अंबेकर से देश की आजादी व उसके बाद भी देश के सभी धर्मो के लोगों को जोड़ने का कार्य किया।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि अंबेडकर ने पूरे जीवन भर न्याय व समाज के कमजोर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया, व समाज से भेदभाव दूर करने का प्रयास किया जिसे उनके पदचिन्हों पर चलकर ही पूरा किया जा सकता है।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा नेता मदनमोहन शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, राजश्री रावत, प्रमिला नेगी, सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, कुशाल राणा, आरपी बडोनी, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।