May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी एसडीएम नेगी की कार्यप्रणाली की सराहना के साथ विभिन्न संगठनों ने दी विदाई।

मसूरी : एसडीएम शैलेंद्र नेगी के स्थानांतरण होने पर भाजपा मसूरी मंडल एवं व्यापार संघ की ओर से उन्हें शॉल भेंट कर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी गई। इस मौके पर उनके छोटे से कार्यकाल में मसूरी के हित में किए गये कार्याें सहित विंटर लाइन कार्निवाल के सफल आयोजन एवं समस्याओं के समाधान पर सराहना की गई।
एसडीएम कार्यालय में भाजपा मसूरी मंडल की ओर से एसडीएम शैलेंद्र नेगी के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी गई। वहीं उप जिलाधिकारी कार्यालय में मसूरी के विभिन्न संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी को विदाई दी गई इस मौके पर उन्हें बुके भेंट किया गया और उनको शुभकामनाएं दी गई। उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का स्थानांतरण डोईवाला कर दिया गया है मात्र 4 माह के कार्यकाल में मसूरी के स्थानीय लोगों के साथ उनके कुशल व्यवहार व कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों में उनकी बेहतर छवि और उनके द्वारा चलाए गए अभियान मे उनकी पारदर्शिता को शहर वासियों द्वारा खूब सराहा गया। साथ ही 2 साल बाद उनके कुशल नेतृत्व में विंटर कार्निवाल एव पहली बार ईगास पर्व का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कम समय में उनका मसूरी से गहरा लगाव हो गया था और वहां की भौगोलिक परिस्थिति से भलीभांति परिचित हो चुके थे लेकिन सरकार द्वारा उन्हें डोईवाला की जिम्मेदारी दी गई है जिसे वह ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मसूरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी है और इसको बचाए रखना मसूरी के लोगों की जिम्मेदारी है। विटर लाइन कार्निवाल एक बड़ा उत्सव था जिसे सभी के सहयोग से सफलता के साथ किया गया। वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि मसूरी की सुंदरता को बचाये रखने के लिए मसूरी के लोगों को सोचना होगा जिस तरह यहां पर निर्माण हो रहे हैं उसे सीमित करना होगा और एमडीडीए के संयुक्त सचिव रहते उन्होंने प्रयास किया। इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि उप जिलाधिकारी ने मसूरी में विभिन्न अभियान चलाए जिसमें अतिक्रमण भी शामिल था और उनके कुशल नेतृत्व में मसूरी की माल रोड के सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा था साथ ही मसूरी के लोगों के साथ उनका बेहतर तालमेल रहा। उन्होंने बताया कि वह कुशल प्रशासक के साथ ही बेहतरीन इंसान भी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डोईवाला में भी वह अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता से लोगों का दिल जीत लेंगे। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि मसूरी में एसडीएम हो या कोतवाल उन्हें कम से कम एक दो साल का समय दिया जाना चाहिए ताकि वे शहर को समझे व उसी हिसाब से कार्य करें अगर जल्दी जल्दी स्थानांतरण होंगे तो मसूरी का विकास प्रभावित होगा। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के उपाध्यक्ष व पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, महामंत्री कुशाल राणा, ओपी थपलियाल, मुकेश धनाई आदि मौजूद रहे। वहीं व्यापार संघ की ओर से महामंत्री जगजीत कुकरेजा व कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल ने भी एसडीएम को गुलदस्ता देकर विदाई दी व उनके मसूरी में किए गये कार्याें की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *