April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

उत्तरकाशी पुलिस ने 182 के खिलाफ की चालानी कार्यवाही और पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : पुलिस लगातार कोविड नियमों का उलंघन करने वालों पर नजर रख रही है और आज 182 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही व 05 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकान्त मिश्रा के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एक ओर गरीब,असहाय,बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के प्रति मानवीय रुख बरकरार है तो वहीं दूसरी ओर कोविड नियमों के गाइडलाइन का उल्लघंन करने वाले असमाजिक व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया हुआ है। कल दिनांक- 11.05.2021 से 18.05.2021 तक सम्पूर्ण उत्तराखण्ड़ राज्य में कोविड़ कर्फ्यू जारी है जिसका पुलिस द्वारा पुरे उत्तरकाशी में मानवीयता के साथ-साथ सख्ती से पालन करवाया जा रहा है, कोविड़ कर्फ्यू का उलन्घन करने पर कल 11.05.2021 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 182 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 29250 रु का शमन शुलिक वसूला गया साथ ही 05 लोगों के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये।
पुलिस लगातार कोविड नियम का उलघंन करने वालों पर नजर बनायी हुई है और कार्रवाई भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *