October 9, 2024

News India Group

Daily News Of India

जिला पंचायत अध्यक्ष की कोरोना काल की अनोखी सेवा।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : देश प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जहां प्रदेश में लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी हुयी है तो दूसरी गरीबों और असहायों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है, उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जनपद में राहत और बचाओ की मुहिम चलाई जिसमें अबतक लगभग सभी प्रभावित लोगों को राहत पैकेजे वितरण की बात अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा कही गयी, दीपक बतातें हैं कि जनपद उत्तरकाशी में सेनेटाईजर, मास्क, पीपीई किट, सहीत जरूरी दवाईयों का भी वितरण किया गया है और जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जन सुरक्षा के के लिये सतर्क रहने के निर्देश भी दिये गये हैं, जिले में इसके अलावा गरीबों और बिमारों के लिये राशन सामग्री सहीत आपातकालीन वाहन सेवा का भी संचालन किया गया है, अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि जनपद में अबतक सभी प्रभावितों को राहत पैकेज दिये गये हैं जो अबतक का सबसे बड़ा आंकडा़ है। जिला उत्तरकाशी यमुना घाटी और गंगा घाटी के भागों में बंटा है और दोनो घाटीयों में 12 आपातकालीन वाहन सेवा दे रही है जो गर्भवती महिलाओं, बिमारों को अस्पताल पंहुचाने का काम कर रही है।

अध्यक्ष दीपक बिजल्बाण स्वयं जिले में गरीबों वंचितों की निगरानी कर रहे हैं और इस संकट काल में एक सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं, बतादें की कोरोना की प्रथम लहर में अध्यक्ष जिला पंचायत सबसे आगे थे तब भी यह सक्रिय भूमिका में देवदूत बनकर काम कर रहे थे, अब कोरोना की दूसरी लहर में वह घर घर राहत पंहुचाने का काम कर रहे हैं।
मुहिम यहीं नहीं रूकी दर्जनों बिमारों का ईलाज देहरादून के अच्छे अस्पतालों में करवाया और लोगों को जीवनदान देने का काम किया।
कोरोना काल के इस संकट काल में लोग अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण का धन्यवाद कर रहे हैं,और जरूरी है कि संकट के समय जो जनप्रतिनीधि जनता के साथ खडा़ रहता है वही सच्चा सेवक कहलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed