January 19, 2025

News India Group

Daily News Of India

भाजपा नेता मनवीर चौहान ने अस्पतालों को दिये आक्सीजन कांन्स्ट्रेटर।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : विकाशखण्ड चिन्यालीसौड़ के दिचलि क्षेत्र में कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान ऑक्सिजन की कमी को लेकर चल रहे संकट रविवार को तब समाप्त हो गया,जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने दिचलि व ब्रह्मखाल अस्पताल में ऑक्सिजन कॉन्स्ट्रेटर दिए। और जल्दी ही 5 और कॉन्स्ट्रेटर देने की बात कही।
रविवार की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान एलोपैथिक चिकित्सालय दिचलि पहुंचे। जंहा उन्होंने चिकित्साधिकारी डॉ ब्रिजेश डोभाल को मरीजों के इलाज के लिए निःशुल्क ऑक्सिजन कॉन्स्ट्रेटर दिया।
डॉ डोभाल ने बताया कि लम्बे समय से यंहा ऑक्सिज़ सपोर्टेड बेड की मांग थी , ऑक्सिजन कंस्ट्रेटर की तो उन्हें उम्मीद ही नही थी। अब मरीजो को ऑक्सिजन की कमी के चलते 30 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ के अस्पताल पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।

मनवीर चौहान ने दिचलि अस्पताल के जीर्ण शीर्ण भवन की जगह कंही और किराए के भवन पर ऑक्सिजन कॉन्स्ट्रेटर लगाने की बात जिलाधिकारी से फोन पर कही। जिस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तत्काल किराए का भवन पर स्वास्थ्य सेवा सुरु करने की बात चौहान से कही ।इससे पूर्व चौहान द्वारा ब्रह्मखाल स्वास्थ्य केंद्र में भी ऑक्सिजन कॉन्स्ट्रेटर दिया गया। चौहान ने बताया कि जल्दी ही वे 5 कॉन्सरट्रेटर ग्रामीण क्षेत्र चमियारी,कल्याणी,बनचौरा, राजगढ़ी,व गडोली के अस्पतालों में निःशुल्क इलाज हेतु देंगे।
साथ ही दिचलि अस्पताल की लिए 2 बेड मनवीर चौहान द्वारा व 2 बेड शैलेन्द्र कोहली द्वारा तत्काल देने की बात कही।
इस दौरान चौहान द्वारा रास्ते मे पड़ने वाले गांवों क्यारी,भेंगवाल गांव,बाधेसी, खांड में सैनिटाइजर मास्क,स्टीमर व दवाई के पैकेट कोरोना मरीजों उनके तामेरदारो व ग्रामीणों को बांटे।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली,युवा मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष हरिमोहन,दिनेश बेलवाल,मण्डल अध्यक्ष पूनम रमोला विजय बडोनी,दुर्गेश सिलवाल,सचिन पंवार,मनीष कुकरेती, उदयपाल परमार,सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *