May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

उक्रांद प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, कहा भाजपा व कांग्रेस ने जनता को छला।

मसूरी : मसूरी विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी शकुंतला रावत ने मसूरी में जनसंपर्क किया व जनता से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने जनता को छला है और जिन लोगों ने राज्य बनाया वह सत्ता से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा व कांग्रेस को हरा कर उक्रांद के पक्ष में मतदान करेगी।


उक्रांद प्रत्याशी शकुंतला रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उक्रांद पुरानी पेंशन बहाली, राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, नई रोजगार परक शिक्षा, सिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों को आवास, महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना, आंगनवाडी, आशा कार्यकत्रियों, पीआरडी, होमगार्ड को सम्मान जनक मानदेय, बेरोजगार युवाओं को दस हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, मलिन बस्तियों का नियमिती करण, पुलिस कर्मियों का 46 सौ ग्रेड पे, सहित कई मुददों पर लेकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किग का निर्माण करवाया जायेगा। सरकार कहती है कि 27 हजार पद रिक्त है लेकिन किसी को नियुक्ति नहीं की युवा बेरोजगारी के चलते नशेड़ी बन गये है। राज्य से लगातार पलायन हो रहा है जबकि स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार मुख्य समस्या थी जिसके जिम्मेदार सत्ताधारी दल हैं। इस मौके पर राम पाल, जय प्रकाश उपाध्याय, सुमन राणा, सचिन, गुडडी देवी, सरिता नेगी, किशन मेहता, दिवाकर ममगाई सहित उक्रांद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *