विज्ञान कार्यशाला में 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, छात्र-छात्राओं को विधायक जोशी ने किया पुरस्कृत।
1 min readदेहरादून : मसूरी विधायक गणेश जोशी छात्रों को दैनिक जीवन में विज्ञान के सदुपयोग के बारे में बताया व सभी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी। यह जानकारी देते हुए विधायक जोशी ने कहा कि अब विज्ञान का युग है और तकनीकि बहुत आगे बढ़ चुकी है।
देहरादून के राजकीय इण्टर कॉलेज गुनियागांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी द्वारा उत्तराखंड काउंसिल फ़ॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) के सहयोग से विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वर्कशॉप के दौरान यूकोस्ट की तरफ से आये वैज्ञानिक डॉ0 कैलाश भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में अनेक अवसरों से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव रमेश जोशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुंदर लाल नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य दीपक पुंडीर, ईलुसिड लैब के संस्थापक तरुण झा सहित कई छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।