सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 108 फीट उंचे राष्ट्रीय ध्वज किया शिलान्यास
1 min readमसूरी : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मसूरी में ऐतिहासिक लाईब्रेरी भवन और शहीद स्थल पर लगाई गई डाईनेमिक facade lighting का लोकापर्ण और 108 फीट उंचे राष्ट्रीय ध्वज का शिलान्यास किया.. इस मौके पर विधायक गणेश जोशी और विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी मौजुद रहे.
इस मौके पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मसूरी का विकास सरकार की प्राथमिकता है.. मसूरी की सबसे बङी Parking समस्या पर सीएम ने कहा कि जीरो प्वाइंट का लोक निर्माण विभाग का guest house की जगह अब बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जायेगा.. cm ने कहा कि सरकार नई Parking policy भी ला रहे है.. सीएम ने कहा कि मसूरी के भिलाङू में खेल stadium के लिए काम किया जायेगा.. स्वास्थय सेवा को ठीक किया जायेगा….
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रदाजंलि दी ..
वहीं MDDA के VC आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मसूरी में जो
light लगाई गई है ..इस प्रकार की light संसद भवन और राष्ट्रपति भवन में भी लगाई गई है