पूर्व कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई हाई डेंसिटी सेब उत्तपादक संघ की बैठक।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड हाई डेंसिटी सेब उत्पादक संघ उत्तराखंड की एक आम बैठक विजयपाल रावत की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें संगठन के सलाहकार नारायण सिंह राणा पूर्व मंत्री उपस्थित रहे और और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई,
बैठक में बागवानों को इंडो डच कंपनी से जो पेड़ दिए गए उसमें कंपनी के द्वारा जड़ रहित व रोग युक्त पेड़ दिए गए जो बागवानों के सूख गए बागवानों को कंपनी के द्वारा उनको नए पेड़ दिए जाएं।बताया कि
इंडो डच कंपनी द्वारा इस वर्ष लगभग 400 नए बाग लगाए गए पूर्व में वर्ष 2019 में जो बाग लगाए गए थे,और सेब की फसल तैयार हो चुकी है इसकी मार्केटिंग की कोई व्यवस्था नहीं है,क जो अब कंपनी के द्वारा की जानी है उसके लिए बागवान अपने सेट को ₹110 प्रति किलो के हिसाब से देने के लिए सहमत हुए हैं तथा इससे कम कीमत पर बागवान अपने सेब को नहीं बेचेंगे। कंपनी इस पर निर्णय लें और किसानों का सेब ₹110 प्रति केजी के हिसाब से ही बेचे।
बागवानों और संघ के लोग इंडस कंपनी के संरक्षक सुधीर चढ़ा का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त जताया। बताया कि चढा ने इस तकनीक को उत्तराखंड में स्थापित किया, संगठन की बागवानों व किसानों की मदद करने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।
बैठक में पूर्व मंत्री सलाहकार नारायण सिंह राणा संघ के अध्यक्ष विजयपाल रावत उपाध्यक्ष प्रीति राम नौटियाल कोषाध्यक्ष दरमियान सिंह परमार सचिव सीताराम गौड मीडिया प्रमुख जगमोहन राणा अमित रावत, जयदेव सेमवाल , जगमोहन रावत, रामप्रकाश सुंद्रियाल ,आदि लोग मौजूद थे।।