February 9, 2025

News India Group

Daily News Of India

विधायक केदार सिहं पंहुचे ठकराल पट्टी भ्रमण पर, विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत ने ठकराल पट्टी के कई गांवों के कार्यकमों में शिरकत की,विधायक रावत सर्वप्रथम कोटी गाँव में अभिमन्यु मंचन के बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व ग्रामीणों एवं युवाओं ने विधायक का डोल बाजों के साथ जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। उसके बाद विधायक फरी गाँव मे चल रहे अभिमन्यु मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये ,तत्पश्चात गंगटाडी गाँव में चल रहे भगवान राम की रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

विधायक ने तीनों गाँवो के खुशहाली के लिए ईष्ट देव राजारधुनाथ से कामना की व पूरे क्षेत्र को इस कार्यक्रम के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी, विधायक केदार रावत ने अपने सम्बोधन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा किए गए जनहित की स्वाभिमान जनकल्याणकारी योजनाओं एवं यमुनोत्री विधानसभा में हुए जनहित के ऐतिहासिक विकास कार्यो से जनता जनार्दन को अवगत करवाया, जनता जनार्दन ने विधायक के द्वारा किये गये विकास कार्यो की जमकर सरहाना की इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रकाश असवाल, प्रधान कोटी मानेन्द चौहान, खेमराज, प्रधान गंगटाडी, प्रधान फरी तीनों गावों के सम्मानित युवाओं सहित क्षेत्र के सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *