एक जनवरी को उत्तराखंड से इप्टा के साथी सिंघु बार्डर पर किसानों के आंदोलन का समर्थन करने पहुंचेंगे।
मसूरी : इप्टा की राष्ट्रीय समिति के आह्वान पर 1 जनवरी 2021 को सिंघु बॉर्डर दिल्ली में किसानों के संघर्ष के साथ एकजुटता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मसूरी से भी इप्टा के कार्यकर्ता सिंघु बार्डर जायेगे व किसानों के आंदोलन का समर्थन करेंगे।
इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश ने निर्णय लिया है कि एक जनवरी को देश भर के इप्टा कार्यकर्ता सिघु बार्डर पर किसानों का आंदोलन का समर्थन करने जायेगे। इप्टा के प्रदेश महासचिव सतीश कुमार ने बताया कि कोविड की महामारी ने इस साल लाखों लोगों की जान ली है, हमने बहुत से प्रिय साथियों को खोया है फिर भी इस भयावह अंधेरे के बीच किसान आंदोलन से उम्मीद की एक नई किरण फूटी है। इप्टा और प्रलेस पहले दिन से इस आंदोलन के साथ हैं और विभिन्न स्तरों पर इप्टा की इकाइयों ने सक्रिय हिस्सेदारी की है। इप्टा और प्रलेस ने 2021 के पहले दिन सिंघु बॉर्डर दिल्ली पहुंच कर किसानों के साथ लेखकों व कलाकारों की एकजुटता कार्यक्रम का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में मसूरी के इप्टा के साथी 1 जनवरी को सिंघु बार्डर पर पहुंचेंगे व किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे। मसूरी से इप्टा के महामंत्री सतीश कुमार के साथ ही देहरादून से विक्रम पुंडीर, ऋकेश से धर्मानन्द लखेड़ा, बी डी पाण्डे, सखिलेश शर्मा आदि हैं जो 31 दिसम्बर को 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।