श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।
1 min read
देहरादून : देहरादून के डोभालवाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया है। कथा के अन्तिम दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा पंडाल में शिरकत कर कथा श्रवण कर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया।
इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उपस्थित होकर व्यास जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्होनें कहा कि भावगत श्रवण मात्र से ही जीवन के अनंत दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। कहा कि मन को सही दिशा देने के लिए नित्य भगवान का स्मरण भी आवश्यक है। विधायक जोशी ने आयोजकों को भी बधाई दी।
इस अवसर पर कथा व्यास सुभाष जोशी, बंसती देवी, मोहन जोशी, ललित जोशी आदि उपस्थित रहे।