October 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

एस0पी0 उत्तरकाशी ने किया गोद लिए गाँव में किया वृक्षारोपण।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : पुलिस लगातार जनजागरूकता की तरफ लगातार आगे बढ रही है तो उत्तरकाशी पुलिस की एक बड़ी पहल सामने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी के गोद लिए गाँव ज्ञ्याणजा पहुँचकर वहाँ पर वृक्षारोपण कर सभी ग्राम वासियों को वृक्ष लगवाने हेतु प्रेरित किया गया इसके साथ ही उनके द्वारा ग्रमीणों को कोराना के प्रति जागरुक किया गया, उन्होने ग्रामीणों को बताया कि बिना किसी काम के घर से बाहर न जायें, यदि जरुरी काम से घर से बाहर जाना पडे तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी का नियमित पालन करें, अपने आस-पास साफ-सफाई रखें,तथा साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में भी जागरुक करते हुये बताया गया कि कभी भी किसी के साथ अपना OTP शेयर न करें, किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा यदि फोन कॉल या मैसेज के द्वारा आपके बैंक/आधार कार्ड या व्यक्तिगत जानकारी के बारे मे पूछा जाता है तो यह जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें, किसी भी तरह के लालच में आकर किसी को ऑनलाइन पैंसे न भेजें। साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। उनके द्वारा गांव की आशा कार्यकत्री को कोविड़काल में फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।


इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा गांव के प्रतियोगी परीक्षाओं (पुलिस,आर्मी एवं समूह ग आदि) की तैयारी कर रहे नौजवान युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को कोरोना काल के बाद अपने स्तर से निःशुल्क कोचिंग का आश्वासन भी दिया गया।
इस अवसर पर विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी मय पुलिस टीम के मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed