विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट में रोपे विभिन्न प्रजातियों के पौधे।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विश्व पर्यावरण के दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर हर्बल गार्डन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने थुनेर की पौध रोपित की। इको सिस्टम रिस्टोरेशन के अंर्तगत हर्बल गार्डन में विभिन्न प्रजाति के करीब सौ से अधिक पौध रोपित किए गए। जिसमें कई औषधीय पौध शामिल है। जिलाधिकारी ने हर्बल गार्डन में सभी पौध की नियमित देखभाल के निर्देश नाजर को दिए। गार्डन में जितने भी पौध रोपित की गई है,सभी को समय-समय पर पानी देने,निराई गुड़ाई करने को कहा गया।
हर्बल गार्डन में आज थुनेर,अशोक, रूद्राक्ष, हरड़ा, बेहडा, नीम, बेलपत्र, रीठा, हरश्रृंगार (परिजात), अशुगन्धा, अकरकरा, अजवाइन, बाहृमी, निरगुडी, रोजमरी, स्टीविय, लेमन तुलसी, कपूर तुलसी, जावा ग्रास, लेमन ग्रास, किनगोड़, रात की रानी, सतावर, अर्जुन, कपूर, ऐलोविरा, मीट्टी नीम, श्याम तुलसी, पचोली, गुलर, पेपर केन्ट, ओला, चिमक, गिंवाई, आदि पौध रोपित की गई।
इस अवसर पर डीएफओ पुनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम, परियोजना निदेशक संजय सिंह पर्यावण विशेषज्ञ पीएस मटूड़ा, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, डॉ शम्भू प्रसाद नोटियाल सहित अन्य मौजूद थे।