December 8, 2024

News India Group

Daily News Of India

समाजसेवी शानू निजी संसाधनों से कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद।

मसूरी : बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत हुए कोरोना कर्फ्यू के बाद से पर्यटन नगरी मसूरी के शहर वासियों की आर्थिकी पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है। और कई परिवारों पर रोजी रोटी का संकट भी छा गया है। ऐसे में जहां एक ओर कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन गरीब व जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग अपने निजी संसाधनों से लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।
कुछ ऐसा ही करते नज़र आ रहे हैं लंढौर निवासी समाजसेवी शानू वर्मा पुत्र अरुण कुमार वर्मा जो स्वंय के संसाधनों से आसपास के लोगों को राशन किट वितरित कर रहे हैं।
समाजसेवी सानू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह इस कोरोनाकाल मे जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं व इसमे उन्हें अपने परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके द्वारा 33 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई है व लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए वह प्रयासरत हैं।
आपको बता दें कि शानू वर्मा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं और संगठनों के कार्यों में भी वह काफी एक्टिव नज़र आते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *