डेढ़ साल के बच्चे की देखभाल के साथ पुलिस की डयुटी के प्रति सजग है एस आई पिंकी तोमर
सुनील सजवाण
धनोल्टी/थत्युड : कोविड के इस भयावह दौर मे अपनी ड्यूटी के प्रति सजग टिहरी जिले के थाना थत्युड जौनपुर मे कार्यरत एस आई पिंकी तोमर डेढ साल के बच्चे की मा भी है ड्यूटी के साथ साथ पिंकी तोमर को बच्चे का ध्यान भी रखना पडता है।
आपको बता दें पिंकी तोमर थत्युड थाने मे सबसे सजग पुलिस उप निरक्षको मे एक है वाहन चेकिगं, कोविड जागरूकता, पुलिस गस्त , सुरक्षा आदी को लेकर पिंकी तोमर अपने कर्तव्य का पालन करती आ रही हैं।
एसआई पिंकी तोमर ने बताया की वर्तमान मे सबसे ज्यादा चिन्ता उन्हे कोविड संक्रमण को लेकर है क्योंकी उनका डेढ साल का छोटा बेटा है जिसका ध्यान उन्हे स्वयं रखना पडता है।
ड्यूटी के दौरान वह कोविड से संक्रमित न हो इसके लिए उन्हे कडी सावधानिया बरतनी पडती है एस आई पिंकी तोमर का कहना है कि ड्यूटी उनका फर्ज है और फर्ज से बढकर और कुछ नही ड्यूटी के दौरान पिंकी तोमर मास्क वितरण असहाय बुजुर्ग लोगो की सेवा भी करती है।
पिंकी तोमर ने बताया की वह 2016 बैच की उत्तराखण्ड पुलिस मे एस आई है और क्रतव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी अदा कर रही है उनके पति महेन्द्र नेगी भी रेलवे पुलिस देहरादुन मे उप निरिक्षक के पद पर कार्यरत है। कर्तव्य निष्ठा के साथ की जा रही ड्यूटी के लिए लोग एस आई पिंकी तोमर की सराहना कर रहे है।