April 28, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी में भव्य कलश याात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा शुरू।

मसूरी : अजय उनियाल स्मृति न्यास की ओर से राधाकृष्ण मंदिर सभागारमें श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश याात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर लंढौर से पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल दमाउं के साथ निकाली गई जिसमें कथा वाचक प. कपिल देव शास्त्री साथ चल रहे थे। कलश यात्रा घंटाघर, लंढौर बाजार, शहीद भगत सिंह चौक, मालरोड से तिलक रोड होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पहुंची जहां पर कलश पूजा व स्थापना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कथा संयोजक नागेद्र उनियाल ने बताता कि स्व. अजय उनियाल ने वर्ष 2004 से उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों की याद मे शुरू की थी जो वर्ष 2019 तक लगातार चलती रही उसके बाद कोरोना काल में कथा नहीं हो पायी व इसी कोरोना के दौरान अजय उनियाल का भी देहांत हो गया। व इसी बीच उनके पिता प. जगदंबा प्रसाद उनियाल का भी देहांत हो गया। जिस पर समिति ने निर्णय लिया कि जो कथा अजय उनियाल ने शुरू की उसे जारी रखा जाय। उन्होंने कहा कि शरादों में सभी पित्रों की आत्मा की शांति के लिए यह कथा करायी जा रही है जो सात दिनों तक चलेगी व आखिरी दिन भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

इस मौके पर कथा सहयोगी देवेद्र उनियाल ने कहा कि इस बार कथा स्व. अजय उनियाल व प. जगदंबा उनियाल के साथ ही समस्त पित्रों के लिए आयोजित की गई है, कथा आठ अक्टूबर को समाप्त होगी। पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मसूरी के हर वर्ग व हर क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा में भागीदारी की वही यह सभी के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कथा में कथा वाचक प. कपिल देव शास्त्री के साथ ही बाल व्यास अर्जित नारायण श्लोक के साथ प्रवचन करेंगे।

इस मौके पर अनिल गोदियाल, सतीश ढौडियाल, रजत अग्रवाल, सोबन सिंह पंवार, पुष्पा पडियार, नरेंद्र पडियार, अमरावती, दीपा उनियाल, रचना उनियाल, सुनील बक्शी, मनोज अग्रवाल, गीता कुमाई नेहा जोशी, सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमियों ने भाग लिया।