धयेश्वर नाग देवता मंदिर का हुआ शिखर स्नान, श्रदालुओं की उमडी़ भीड़।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के मेरा स्थल दारसौं में धयेश्वर नाग देवता के मंदिर का शिखर स्नान हुआ, शिखर स्नान के मौके पर वेद पाठी एवं कर्मकांडी ब्रह्मणों के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। बतादें यह मंदिर धयेश्वर नाग देवता का है और मेला स्थल पर बना हुआ है, धयेश्वर नाग का मेला आषाढ माह में होता है और कफनौल, ठोलिंका, दारसौं, गैर, हिमरोल, सिमलसारी, गन्ना खेतू गांव का है। मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन पंवार ने बताया कि नव निर्मित मंदिर का कार्य वर्ष 2020/21में पुरा हो गया था अब मंदिर की प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न किया गया है। धयेश्वर नाग मंदिर परिसर सेकडो़ एकड़ में फैला हुआ है जिसमें प्रत्येक वर्ष मेला होता। धयेश्वर नाग का यह मेला इस 16जुलाई को होगा जिसका भव्य स्वरूप मेला समिति के द्वारा दिया जायेगा। मंदिर प्रतिष्ठा व शिखर स्नान की का शुभारंभ धयेश्वर नाग देवता माली रामप्रकाश थपलियाल व पुजा अर्चना पंडित दिनेश उनियाल, देवप्रसाद उनियाल ने मंत्रोचारण से की।
कार्यक्रम के मौकै पर विशाल भंडारा भी दिया गया, धयेश्वर नाग मंदिर शिखर स्नान और मंदिर प्रतिष्ठा के मौके पर क्षेत्रिय प्रतिनीधि सहित गणमान और स्थानीय नागरिक मौजुद रहे।