शिवपुरी ऋषिकेश में SDRF ने एक व्यक्ति का किया शव बरामद
1 min readऋषिकेश : SDRF टीम द्वारा एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।SDRF टीम के उप निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि उनकी टीम द्वारा एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जो कि दिनांक 29/06/21 को शिवपुरी में डूब गया था। उनकी टीम द्वारा लगातार गंगा नदी में सर्चिंग की जा रही है जिसमें राम झूला के पास मस्तराम घाट में डूबे दो लड़कों की सर्चिंग भी लगातार जारी है।