December 18, 2024

News India Group

Daily News Of India

शोक की लहर- शिक्षक संदीप उनियाल नही रहे।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव ग्राम दारसौं 30वर्षीय संदीप उनियाल प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज मंदार टिहरी गढवाल ने देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में कल दिन लगभग 2बजे के आसपास अंतिम सांस ली जिससे पुरा शिक्षा जगत परिजन और संगे संबधी स्तभं है दुख को सहन करने की क्षमता नहीं रख पा रहें हैं असल में संदीप का दिमागी बुखार ने उनके दिमाग पर आक्रमण कर दिया था जिससे डाक्टरो ने बेहद मेहनत और प्रयास के साथ भी नहीं बचा पाये, संदीप सिनर्जी अस्पताल में एक महिने से अधिक समय से भर्ती थे लेकिन उनके दिमाग में खुन सा जम गया था जिससे उनके हालात मे थोडा़ भी सुधार नहीं हुआ,
संदीप ने जीवन में कठीन परिश्रम किया और राजकीय सेवा में चयन वर्ष 2018/19के लगभग हुआ पिता गोविंद राम ने अपने बेटे की शिक्षा के लिये बेहद गरीबी में इतना प्रयास किया कि बया करना एक लंबी कहानी है तो आज उस गरीब पिता मां का लड़का दिन रात मेहनत कर आज राजकीय इंटर कालेज टिहरी मंदार में प्रवक्ता के पद पर सेवा दे रहा था तो अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया तो उसके बडे़ भाई श्रवण और अमीत ने संदीप को देहरादून ले गया वहां बडे़ से बडे़ अस्पतालों में घुमाया लेकिन कोई संदीप के ईलाज करने को राजी नहीं हुये तो उसके बाद देहरादून के सबसे मंहगे और नीजी अस्पताल सिनर्जी में संदीप को भर्ती कराया गया जहां उसे तीसरे ही दिन कोमा में डाल दिया हांलाकि वह अस्पताल के अंदर चलकर गया था तो डाक्टरों ने उनकी दिमागी हालात गंभीर बतायी तो उसे बेंटीलेटर पर रख दिया जहां उसका ईलाज लगभग 25दिन चला तो सुधार की कोई गुंजाईस नहीं रही हांलाकि दो चार दिन थोड़ा सुधार हुआ तो मीनी आयीसीयु पर रखा लेकिन 27/01/2021को तड़के दिन संदीप की हालात फीर से नाजुक हो गयी और डाक्टरों ने संदीप को आनफानन में बेटिलेटर पर रख दिया तो समय की गति ने समय को पुरा किया और संदीप उनियाल प्रवक्ता इतिहास राजकीय इंटर कालेज मंदार ने 30वर्ष की छोटी उम्र में अंतिम सांस ले ली जिससे पुरे शिक्षा जगत और मित्र परिजनों को बडा़ सदमा लगा।
अब संदीप हमारे बीच नहीं रहे और इस संसार से विदा ले गये उनका आज देहरादून में पोस्टमार्टम होगा और दाह संस्कार पैतृक घाट बर्नीगाड़ में होगा,
संदीप अभी अभिवाहित थे उन्होने अपनी यह छोटी उम्र अपने शिक्षा दिक्षा में खफाई और आज जब वह उस योग्य हुआ तो ईश्वर को यह मंजुर नहीं हुआ और आज अंतिम सांस ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *