May 17, 2024

News India Group

Daily News Of India

ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने आजादी महोत्सव पर लगाई कार्यशाला।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा जिला ऑडिटोरियम में एक दिवसीय ग्रामीण सड़क कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

        अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सुंदर लाल कुड़ियाल द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंर्तगत विभाग की कार्य प्रणाली, भूमिका एवं परियोजना के उद्देश्यों के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

     जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी के इस महापर्व पर अनेक विभागों द्वारा विकासात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण सफलता पायी है।  पीएमजीएसवाई द्वारा असंख्य गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने का काम किया है। नव निर्माण होने वाली सड़कों के मलबा का चिन्हित स्थान पर डंपिंग करने व सड़क मार्ग का अनुरक्षण करना जरूरी है। सड़क मार्ग के दोनों ओर खाली स्थानों पर ग्रामीणों/जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाय ताकि बरसात के दौरान सड़क केभू-कटाव को रोका जा सकें। सड़क मार्ग बनाते समय मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। फील्ड कर्मचारी नियमित सड़क मार्ग की मॉनिटरिंग करते रहें ताकि ग्रामीण जनता को बरसात में भी सुगम आवगमन की सुविधा मिल सकें।

        कार्यशाला में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता चिन्यालीसौड़ वीके डंगवाल,पुरोला पीडी लिंगवाल,एई सुभाष दौरियाल,जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा,सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *