मसूरी – टिहरी बायपास पर पेड़ गिरने से बंद रहा मार्ग, जेसीबी आने के बाद खुला।
1 min readमसूरी : हिल स्टेशन मसूरी में शनिवार रात्रि से हो रही बरसात से कई स्थानों पर मलवा गिर गया व कई स्थानों पर पेड़ गिर गये। इसी कड़ी में एनएच 707A टिहरी बायपास रोड पर सुबह एक बड़ा पेड़ गिर गया जिससे हाईवे बंद हो गया लेकिन एनएच ने सूचना मिलते ही जेसीबी से रोड कुछ ही देर में खोल दिया व यातायात सुचारू हो गया।
पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से रोडो पर मलवा आ रहा है तथा पेड़ गिर रहे हैं। सुबह टिहरी बाई पास रोड लक्ष्मणपुरी के समीप एक बड़ा पेड़ गिर गया जिसके कारण एनएच 707ए बंद हो गया रोड बंद होने पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लेकिन जैसे ही एनएच विभाग को सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई कर आधे घंटे में रोड़ खोल दिया।
एनएच पीडब्ल्यूडी के मेट अनुज भट्ट ने बताया कि सूचना मिली कि लक्ष्मण पुरी के पास पेड आने से रोड बंद हो गया। जिस पर विभाग की जेसीबी लेकर मौके पर आये पहले जेपी बैंड के पास मलवा आने से रोड बंद था उसे खोला व उसके बाद पेड़ वाले स्थान पर पहुंचे व आधा घंटे में रोड खोल दिया। वहीँ मार्ग के खुल जाने तक सड़क के दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे रहे।