सामाजिक कार्यकर्ता गौनियाल का विद्यालयों के संबंध में प्रदेश सरकार से निवेदन।
1 min read
देहरादून : सामाजिक कार्यकर्ता पं० मनीष गौनियाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार से विद्यालय खोले जाने के संबंध में निवेदन करते हुए कहा की –
“मेरा प्रदेश सरकार से निवेदन है कि बच्चों का भविष्य देखते हुए अभी स्कूल ना खोला जाए, अगले वर्ष नयी कक्षा में जब बच्चे प्रवेश लेंगे उस समय स्कूल खोला जाए, अभी कोविड-19 की महामारी की दवा तक नहीं बनी, ऐसे में बच्चे स्कूल जाएंगे तो बीमारी का खतरा और भी बढ़ जाएगा, छोटे-छोटे बच्चे दिन भर मास्क पहनकर स्कूल में रहेंगे तो अन्य बिमारियों का खतरा और बढ़ सकता है जैसे कि दमा और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है ऐसे में उनका उज्जवल भविष्य देखते हुए मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि स्कूलों को अभी बंद रखा जाए”।
newsindiagroup.com का अपने पाठकों से आग्रह है की आप भी इस विषय पर अपना विचार हमसे साँझा करें।