वैक्सीन लगाने में प्रतिनीधियों ने बढचढकर दिखाया जोश।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं चिन्यालीसौड़ के सभागार मे वैक्सीनेशन सैन्टर एक दिन के लिए खोला गया तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्राम प्रधानों / क्षेत्रपंचाय सदस्यों काे कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया । जिसमे ब्लाक के विभिन गांवो से जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। खण्डविकास अधिकारी नन्दकिशोर नौटियाल ने बताया कि आज तकरीबन 68 प्रतिनिधियों को कोरोना टीका लगाया गया।
जिसमे ब्लाक प्रमुख बंदना सोनी, कनिष्ठ उप प्रमुख उर्मिला रांगड़, प्रधान मंगाण गांव रीना महर, क्षेत्रपंचायत सदस्य जेष्ट्वाड़ी, दिपेन्द्र पंवार, प्रधान पुजारगांव गमरी सुन्दर लाल, क्षेत्रपंचायत जोखणी राकेश चौहान,सहायक विकास अधिकारी पंचायत हर्षमणी भट्ट, ग्राम पंचायत अधिकारी नरेश जगुड़ी सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।