May 7, 2024

News India Group

Daily News Of India

सब्जियों व फलों के दामों में वृद्धि को लेकर महिला मोर्चा ने ज्ञापन दे रेट लिस्ट लगाने की मांग की।

मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर सब्जियों व फलों के दामों में हो रही वृद्धि को रोकने व सभी दुकानों में एक समान रेट लिस्ट लगाने की मांग की है।
भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार के नेतृत्व में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय गई व वहां पर एसडीएम के न होने पर नायब तहसीलदार को सब्जियों व फलों के दामों में हो रही वृद्धि व सभी दुकानों में एक रेट लिस्ट लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने बताया कि मसूरी में इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है जिसके चलते सब्जियों व फलों के दामों में बेतहासा वृद्धि दुकानदारों ने कर दी है। उन्होंने कहा कि हर दुकान के अलग रेट है कहीं टमाटर साठ रूपये किलों को कहीं अस्सी रूपये किलो बिक रहा है इसी तरह अन्य सब्जियों व फलों के दाम हर दुकान में अलग है। एक ओर मंहगाई व कोरोना से लोगों की आर्थिकी कमजोर है वहीं त्योहार के समय सब्जियों व फलों के दामों में वृद्धि कर दी गई है व सभी दुकानदार मनमाना रेट लगा रहे हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि सभी सब्जियों व फलों की दुकान पर रेट लिस्ट लगवाई जाय ताकि इस लूट से जनता को बचाया जा सके।

ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा महामंत्री सपना शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी लीला कंडारी, मीडिया प्रभारी सुनीता डबराल, प्रभा बर्त्वाल, पुष्पा पुंडीर आदि महिला मोर्चा सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *