उत्तरकाशी में मनाया गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिवस।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : देश के अलग अलग हिस्सों में गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन का जन्मदिन मनाया जाता है वहीं 22 दिसंबर को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदि न को पूरे देश मे राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिवस मनाने के पीछे
मुख्य उद्देश्य लोगों में मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। देश की युवा पीढ़ी के बीच गणित सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रेरित करने उत्साहित करने और विकसित करने के लिए कई पहल करना है।
इसी कड़ी में आज चाणक्य क्लासेस उत्तरकाशी में राष्ट्रीय गणित दिवस पर गणित की एक क्विज का आयोजन किया एवं संस्थान के निदेशक सौरव राणा द्वारा
छात्र-छात्राओं को गणित के क्षेत्र में रामानुजन के अद्वितीय योगदान के बारे में बताया गया कि वैसे तो इस क्षेत्र में पुराने समय में आर्यभट्ट, ब्रह्मगुप्त, महावीर, भास्कर II
जैसी महान हस्तियों ने भी महत्वपूर्णभूमिका निभाई है, लेकिन रामानुजन ने बहुत कम उम्र में , एक स्पष्ट प्रतिभा के संके त दिखाए, और फ्रैक्शन, इनफाइनाइट सीरिज,
नंबर थ्योरी, मैथमेटिकल एनालिसिस आदि के बारे में उनके योगदान ने गणित में एक उदाहरण स्थापित किया।
राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित गणित क्विज में संस्थान के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें ज्योति नेगी ने प्रथम , दि व्या जगूड़ी ने द्वितीय एवं विद्योतमा कुड़ियाल एवं राजीव पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।