May 18, 2024

News India Group

Daily News Of India

पुलिस के नये प्लान फेल, हो रही परेशानी, बाहरी क्षेत्रों में जाम, होटल व्यवसाय प्रभावित।

मसूरी : पर्यटन नगरी में आने वाले पर्यटकों को परेशानी न हो तो इसके लिए पुलिस ने नया प्लान लागू किया है जिससे भले ही गांधी चौक पर वाहनों का दवाब कम हुआ है लेकिन पर्यटकों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें शहर में नहीं आने दिया जा रहा व जंगलों में भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
पुलिस विभाग ने गांधी चौक पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लिए नया प्लान बनाया है जिसके तहत मसूरी आने वाले पर्यटकों को गजी बैंड से हाथी पांव वाले मार्ग पर भेजा जा रहा है। वहीं जो वाहन दूसरे मार्ग से मसूरी पहुुच रहे है उन्हें भी गांधी चौक से मोती लाल नेहरू मार्ग से जीरो प्वांइंट की ओर भेजा जा रहा है। इससे हालात और खराब हो गये हैं। भले ही गांधी चौक के जाम से लोगों को राहत मिली लेकिन जो पर्यटक मसूरी घूमने आ रहा है वह तीन से चार घंटे हाथी पांव मार्ग, सरदार हरनाम सिंह मार्ग, कंपनी बाग मार्ग पर जाम से जूझ रहा है। क्यों कि जो वाहन कार्ट मेकंजी रोड होते हुए हाथी पांव से मसूरी या कैंपटी फाल की ओर जाना चाहते है वह गांधी चौक से मोतीलाल नेहरू मार्ग से आने वाले पर्यटक वाहनों के आने से जाम लग रहा है। यह सड़क संकरी है और जब दोनों ओर के वाहन एक जगह एकत्र हो रहे हैं तो जाम लग रहा है। व पर्यटक मसूरी घूमने के बजाय हाथी पांव के जंगलों में भटक रहा है। लाइब्रेरी से मोती लाल नेहरू मार्ग पर जाम लगना शुरू हो रहा है जो वेवरली चौक से हाथी पांव व कंपनी बाग रोड तक जा रहा है। रोड संकरी होने के कारण कई स्थानों पर वाहन एक दूसरे को क्रास न कर पाने के कारण दिन भर जाम से जूझ रहे हैं व देर रात तक जाम में फसने के कारण निराश हो रहे हैं। वहीं जब वाहन मसूरी की ओर नहीं आ पा रहे तो यहां का होटल व्यवसाय पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। वहीं मालरोड पर जाम की स्थिति में कोई सुधार रोड सौदर्यीकरण कार्य के कारण व्यवस्थित नहीं हो पा रहा है वहीं लंढौर क्षेत्र में मलिंगार की चढाई पर भी जाम लग रहा है। इससे पर्यटकों को सुविधा देने के बजाय और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पुलिस का न्या प्लान फेल होने के साथ ही होटल व्यवसायियों को हो रहे नुकसान ने आक्रोश बढ़ रहा है।