पुलिस ने कंटेनमेंट जोन में बांटी राशन और मास्क।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पुलिस लगातार कोविड19 में लोगों को मानवता का परिचय दे रही है और लगातार कोविड महामारी लोगों को राशन और मास्क व सेनिटाईजर बांट रही है। पुलिस ने आज अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकान्त मिश्रा के निर्देशानुसार कोविड-19 द्वितीय लहर के दौरान उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मिशन हौसला के तहत बुजुर्ग, गरीब, बीमार एवं असहाय लोगों के प्रति मानवीय रुख अपनाए जाने के क्रम में कल दिनांक 13, मार्च, 2021 को प्रभारी निरीक्षक मनेरी खुशी राम पाण्डेय द्वारा मानवीय रुख अपनाते हुए थाना क्षेत्र में ग्राम चौकीदार जयप्रकाश ग्राम सीरोर से प्राप्त सूचना पर गांव में रह रहे एतबार सिंह s/o स्वर्गीय गलतु सिंह के पास आवाजाही बंद होने के कारण राशन उपलब्ध ना होने पर पुलिस बल भेजकर उन्हें राशन किट उपलब्ध कराई गई तथा ग्राम ग्राम चौकीदार देवेंद्र सिंह ग्राम जामक से प्राप्त सूचना गांव में रह रही श्रीमती श्यामपति w/o स्वर्गीय दीपा के पास गांव के कंटेनमेंट जोन होने के कारण आवाजाही प्रतिबंधित होने पर राशन उपलब्ध ना होने पर राशन उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन ग्राम जामक के ग्राम प्रधान एवं कोविड सतर्कता समूह के आग्रह पर पुलिस बल भेजकर मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए। सभी जरूरतमंदो द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।