April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर 2 स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार।

मसूरी : मसूरी से गत दिनों दो स्कूटियां चोरी हुई थी जिस पर कोतवाली में 10 मई 23 को सुनील सेमवाल पुत्र टीकाराम सेमवाल निवासी सुमित्रा भवन ने स्कूटी चोरी का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर दो चोरों को दो स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। व शत प्रतिशत माल की बरामदगी कर ली।
कोतवाली में सुनील सेमवाल ने लिखित तहरीर दी गई थी कि स्कूटी संख्या यूके 07 बीक्यू 1200 जो कि सुमित्रा भवन के पास खड़ी थी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई जिस संबंध में थाना कोतवाली मसूरी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 29 / 23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई। वहीं मनवीर सिंह राणा पुत्र जोरा सिंह निवासी सुमित्रा भवन ने भी कोतवाली में स्कूटी यूके 7 बीएल 8818 के सुमित्रा भवन से चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 30 /23 धारा 379, 411 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई। मसूरी ने घटना की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की व गठित टीम ने आस पास  के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। तथा चोरी किए गए स्कूटीओं की तलाश हेतु जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। गठित टीम ने तत्काल मुखबिर की सूचना पर सुरागरसी करते हुए 24 घन्टे की अन्दर दो अभियुक्तों को दिनांक 11.मई 23 को देहरादून मसूरी रोड़ पर जेपी बैंड के पास गिरफ्तार किया गया है। व उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पकडे़ गये चोरों में शमशाद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी किताब घर मस्जिद बिल्डिंग मसूरी व सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस टू बसंत विहार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उनि गुमान सिंह नेगी, उप निरीक्षक शोएब  अली, हेड कांस्टेबल रमेश रावत, व विनोद चौहान थे।