लोगों को मिली राहत, पेयजल समस्या से मिली निजात।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : नगर पंचायत नौगांव के वार्ड नम्बर -6 में हो रही पेयजल समस्या की किल्लत से निजात मिल गयी है। नगर पंचायत का यह वार्ड देवलसारी से लगा हुआ है और देवलसारी में काफी लम्बे समय से पानी किल्लत हो रही थी, तो ग्रामीणों ने नगर पंचायत नौगांव के नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा को अवगत कराया तो अध्यक्ष ने नगर की समस्या को गंभीरता से लिया। मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा ने बताया कि यह टैंक राज्य वित्त योजना से 4लाख के आसपास की लागत से बना है जिसका कार्य कि पुर्ण हो गया है।
बतादें कि देवलसारी नगर पंचायत वार्ड 6में आता है और यहां रूद्रेश्वर महादेव का मंदिर है जहां दर्शन को 65गांव के लोग आतें हैं। पानी की समस्या होने से आम जनता और नगरवासी बहुत परेशान थे। मामले पर नगरवासी नरेश नौटियाल ने बताया कि अब लोगों को इस महत्वपूर्ण समस्या से निजात मिल गयी है जो राहत की खबर है। नरेश ने बताया कि यह समस्या मंदिर में विभिन्न आयोजनों में बहुत चिंता का विषय था जिसका अब समाधान हो गया है। पेयजल की समस्या के निजात से लोग नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार जता रहे हैं।