April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

बैंक खोलने को लेकर पंचायत, बैंक नहीं तो वोट नहीं आयोजित हुई बैठक।

अरविन्द थपलियाल 

उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के न्याय पंचायत तियां की आमजन की बैंक खोलने की मांग एक सपना बनकर ही रह गया, बैंक खोलने को लेकर न्याय पंचायत स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर बैंक शाखा खोलने का मुख्य विषय रहा, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार के सहकारिता मंत्री पांच साल में पांच बार बैंक खोलने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन घोषणा पर अभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। बैठक में में निर्णय लिया गया कि यदि न्याय पंचायत तियां में तय समय पर बैंक नहीं खोला जाता है तो क्षेत्र की जनता आंदोलन भी कर सकती है। न्याय पंचायत के अंतर्गत लगभग 20से25गांव आतें हैं और लगभग 15से20हजार की आबादी वाला क्षेत्र है और बैंक के लिए 50किमी का सफर करतें हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। बतादें कि न्याय पंचायत क्षेत्र में एक राजकीय इंटर कालेज सहित एक दर्जन से अधिक अन्य सरकारी विधालय हैं और बैंक एक भी नहीं दूसरी ओर नगदी फसलों के उत्पादन मामले में क्षेत्र अग्रणी हैं अब बैंकिंग व्यवस्था नहीं होने से से मुंगयसन्ति क्षेत्र के लोगो को भारी परेशानी हो रही है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि न्याय पंचायत स्तर पर बैंक नहीं खोला गया तो विधानसभा 2022का भी बहिष्कार किया जा सकता है।अब यदि यह निर्णय सापेक्ष साबित हुआ तो सरकार और प्रशासन के लिये यह गले की फांस भी बन सकता है, बैंक खोलने को लेकर न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनीधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपेगा।
धारी कलोगी में हुई इस बैठक में लगभग बीस ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।
बैठक में गणमान्यों और क्षेत्रीय नागरिकों ने अपने विचार रखे और बैंक खोलने को अपनी सहमति दर्ज की, बैठक में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सीताराम डोभाल,पूर्व प्रधान जयेद्र सिहं राणा, पीताम्बर दत्त डोभाल पूर्व प्रधान धनीराम डोभाल, संजय थपलियाल, विनोद डोभाल, विपिन थपलियाल,जवाह सिहं चौहान, चंडी थपलियाल, गुरू उनियाल, जयप्रकाश थपलियाल, जुद्ववीर सिहं सहित सेकडो़ की संख्या में गणमान्य और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *