एनएसएस स्वर्णजयंती वर्ष पर एनएसएस ने अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की।
मसूरी : राष्ट्रीय सेवा योजना स्वर्ण जयंती वर्ष पर सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज एनएसएस ने ऑनलाइन प्रतियोगिताएं कराई गई। वहीं गूगल मीट के माध्यम से एनएसएस के उददेश्यों एवं नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति नीरज ने एनएसएस स्वर्ण जयंती पर एनएसएस ने अनेक प्रतियोगिताएं करवाई। जिसमें मुझ से पहले आपको विषया पर पोस्टर प्रतियोगिता, एनएसएस से संबंधित क्विज प्रतियोगिता, एनएसएस और मैं विषय पर गीत एवं कविता प्रतियोगिता व राष्ट्रीय सेवा योजना यात्रा कालेज से समुदाय तक विषय पर आयोजित कराई गई। वहीं गूगल मीट पर एनएसएस के उददेश्यों व नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एनएसएस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं स्वयं सेवियों ने घर पर रहकर ऑनलाइन योगासन, सामूहिक रूप से एनएसएस का लक्ष्य गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया। कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवियों ने उत्साह के साथ भाग लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।