May 20, 2024

News India Group

Daily News Of India

17 जून को स्वच्छता रैली व 18 जून को सफाई अभियान पर चर्चा की।

मसूरी : नगर पालिका परिषद, मसूरी सभागार में स्वच्छता सप्ताह के तहत  एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे नगर पालिका परिषद् मसूरी के  अध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित सभासद मौजूद रहे। बैठक में 18 जून को होने वाले स्वच्छता अभियान की पूर्व बेला पर 17 जून को प्रातः प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है तथा जो स्थान पूर्व में चिन्हित किए गये उसमें झडीपानी को भी जोड़ा गया है। बैठक में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभी से इस महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करने का आहवान किया गया है। वहीं पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने कहा कि आज होने वाली प्रभात फेरी 10 बजे पालिका प्रांगण से प्रारंभ की जायेगी जिसमें सभी संस्थाओं से कहा गया है कि वे निर्धारित समय पर पालिका प्रागंण पहुंच जायें। रैली मालरोड होते हुए गांधी चौक तक जायेगी।

बैठक में अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी एवं राजवीर सिंह चौहान, कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह, कर निरीक्षक अनिरुद्ध चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभाष सिंह, सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कीन के समस्त सुपरवाइजर, नेशनल मिशन ऑन हिमालय स्टडीज़ की समस्त टीम एवं हिलदारी के अरविंद शुक्ला सहित समस्त टीम सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में अध्यक्ष अनुज गुप्ता व अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने  चिंहित् स्थानों के बारे विस्तार से जानकारी दी व कहा कि 18 जून को प्रातः आठ बजे से 12 बजे तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।