न्यू कैंट रोड़ पर होगा मसूरी विधायक गणेश जोशी का कार्यालय।
देहरादून : मसूरी विधायक गणेश जोशी का अब नया कार्यालय न्यू कैंट रोड़ स्थित दून वन काम्प्लेक्स में होगा। शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विधिवत रुप से हवन पूजा कर कार्यालय का सोशल डिस्टिेंसिग के बीच उद्घाटन किया। उन्होनें कहा कि मेरी कोशिश होती है कि मैं हर समय जनता के लिए उपलब्ध रहॅू।
इस अवसर पर विधायक जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, डीडी जोशी, कंचन जोशी, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, वरिष्ठ भाजपा नेता आरएस परिहार, डा0 ओपी कुलश्रेष्ठ, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, मंजीत रावत, अनुज रोहिला आदि उपस्थित रहे।