हेमलता डोभाल को दिया राष्ट्रीय पंचायती पुरस्कार।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद के प्रखडं नौगांव की ग्राम पंचायत धारी पल्ली को राष्ट्रीय पंचायती पुरस्कार के लिये नियुक्त किया गया, राष्ट्रीय पंचायती पुरस्कार का यह चयन वर्ष 2019 में हुआ था जिसके लिये उत्कृष्ट पंचायतों के लिये धारी पल्ली को चुना गया था, धारी पल्ली न्याय पंचायत तियां के अंतर्गत आता है तो इसका चयन विकास के क्रियाकलापों के तहत एक सर्वे में आंका गया, भारत सरकार गत पांच वर्ष में ऐसे पंचायतों का चयन करती है जो उत्कृष्ट होती हैं। हेमलता डोभाल ने अपनी ग्राम पंचायत धारी के विकास को उच्च श्रेणी में रखा तो भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने इस ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय पंचायती राज पुरूस्कार के लिये नियुक्त किया। राष्ट्रीय पंचायती राज पुरस्कार को नवाजे जाने कि तिथि बिते दिन निर्धारित हुई हांलाकि हेमलता डोभाल किसी कारणवश नहीं पंहुच पायी तो यह पुरस्कार हेमलता डोभाल के पति सुनिल डोभाल के हाथ में यह पुरस्कार पंचायती राज निदेशक उत्तराखंड के हाथों से दिया गया।
अब हेमलता डोभाल पूर्व प्रधान हो चुकी हैं लेकिन नारी समाज के लिये एक संदेश जरूर दिया कि यदि लग्न और कर्तव्यनिष्ठा सही तो सम्मान का हक लाजमीय है।