May 4, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – सेंट जॉर्ज ने जीती प्री सुब्रतो कप 2022 फुटबाल प्रतियोगिता।

1 min read

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्री-सुब्रतो फुटबॉल कप 2022 प्रतियोगिता में सेंट जार्ज कालेज ने फाइनल मुकाबले में ब्वाइज हाई स्कूल इलाहाबाद को ट्राईब्रेकर में 5-3 से हरा कर प्रतियोगिता जीत कर सीआईएससीई नेशन प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
सेंट जार्ज कालेज के मैदान में आयोजित प्री सुब्रतो कप 2022 का फाइनल मुकाबला सेंट जार्ज कालेज व ब्वाइज हाई स्कूल इलाहाबाद के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ व दोनों की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अंत तक कोई फैसला नहीं हो पाया। जिसके बाद ट्राई ब्रेकर से मैच का फैसला हुआ जिसमें सेंट जार्ज कालेज ने मुकाबला 5-3 से जीत कर सीआईएससीई नेशनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। इससे पूर्व खेले गये मुकाबले में पाँचवा मैच ब्वायज हाई स्कूल इलाहाबाद और सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा के बीच खेला गया जिसमें ब्वायज हाई स्कूल इलाहाबाद 4-1 से विजयी रहा वहीं छठा मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी और ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ के बीच हुआ। जिसमें सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी 3-1 से विजयी रहा। सभी खेले गये मैचों की अंक तालिका के हिसाब से फाइनल मुकाबला सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी और ब्वायज हाई स्कूल इलाहाबाद के बीच हुआ। जिसमें सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी टाई ब्रेकर में 5-3 से विजय हासिल की। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी ने प्री-सुब्रतो फुटबॉल कप 2022 प्रतियोगिता जीतकर सी॰आईएससीई नेेशनल में अपना स्थान सुरक्षित किया जोकि इस माह के अंत में कोलकता मे खेला जाएगा। सेंट जार्ज के ब्रदर सुपीरियर  पीयू जॉर्ज एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी ने विजेता टीम को ट्रंाफी देकर पुरस्कृत किया और सीआईएससीई नेशनल के लिए शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर एएसआईएससी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रीजन के सेक्रेटरी सुधीर जोशी, प्रधानाचार्य ब्रदर जोसेफ एम॰ जोसेफ, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर आनंद थापा, कलम सिंह बर्थवाल, भवनेश नेगी व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता में राष्ट्रींय रेफरी प्रवीण फरासी, अनिल रावत, अभिषेक पुूंडीर, नौशाद आलम व सुशांत आले आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *