May 19, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – कड़ाके की सर्दी के साथ ही बजरी पड़ने से छतें व जमीन हुई सफेद।

मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार मौसम खराब होने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं दोपहर बाद पहले हल्की बारिश व उसके बाद बजरी पड़ने से मसूरी के उपरी क्षेत्र लंढौर, लाल टिब्बा, कंपनी बाग आदि में सफेदी छा गई।
पर्यटन नगरी में कड़ाके की सर्दी से जन जीवन खासा प्रभावित हो रहा है। सुबह से ही आसमान मे घने बादल छाये रहने से बारिश की संभावना बनी रही लेकिन दोपहर बाद हल्की बारिश के बाद बजरी पड़नी शुरू हो गई व देखते ही देखते लंढौर, मलिंगार, लाल टिब्बा आदि क्षेत्र में बजरी बर्फ की तरह छतों व सड़कों पर जम गई। जिसके बाद ठंड और बढ़ गई। बाद में बजरी पड़नी बंद हुई तो बीच बीच में हल्की बारिश के साथ बजरी पड़ती रही। जिससे रात में बर्फबारी की संभावना बढ़ गई है। कड़ाके की सर्दी होने से लोगों को अलाव व हीटर के सहारे दिन काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं बाजारों से भी रौनक गायब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *