April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – पूर्व सिंह चौहान व अंकिता ने जीती टीटी अंडर 19 प्रतियोगिता।

1 min read

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में चल रही दो दिवसीय 16वीं मेनोराइट आमंत्रण टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में अंडर 19 बालक में डीएसबी इंटरनेशन स्कूल ऋषिेकेश केे पूर्व सिंह चौहान व बालिका में हिम ज्योति स्कूल देहरादून की अनन्या सजवाण ने पहला स्थान हासिल किया। सेंट जार्ज में आयोजित दो दिवसीय टीटी प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किए गये। प्रतियोगिता में 13 स्कूलों के सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


प्रतियोगिता तीन वर्गों मे खेली गई जिसमें अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 बालक बालिका वर्ग में थी। अंतिम दिन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गये जिसमें बालक वर्ग अंडर 14 मेें द दून स्कूल देहरादून के आरव दादू ने डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के आइनिश राणा को पराजित किया। अंडर-16 वर्ग में द दून स्कूल देहरादून के श्रीधर गुप्ता ने सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के तन्मय को पराजित किया। अंडर-19 वर्ग में डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के पूर्व सिंह चौहान ने  दून स्कूल देहरादून के मोहक जैन को पराजित किया। वहीं बालक डबल ओपन कैटेगिरी में द दून स्कूल देहरादून के आर्यव अग्रवाल व राघव शर्मा की जोडी ने द दून स्कूल के ही अर्नव मल्होत्रा व हृदयम तुसनियाल की जोड़ी को पराजित किया। बालिकाओं के अंडर-14 वर्ग में ज्ञानंदा ऑल गर्ल्स स्कूल देहरादून की अनन्या सजवाण ने मसूरी इंटरनेशनल स्कूल मसूरी की काश्री बंसल को पराजित किया। अंडर-16 वर्ग में वुडस्टॉक स्कूल मसूरी की यति चक्रवर्ती ने ओक ग्रोव स्कूल मसूरी की अंजलि कुमारी को पराजित किया। बालिकाओं के अंडर-19 वर्ग में हिम ज्योति स्कूल देहरादून की अंकिता ने हिम ज्योति स्कूल देहरादून की ही आस्था बिष्ट को पराजित किया। गर्ल्स डबलस् ओपन केटेगिरी में ओक ग्रोव स्कूल मसूरी की जोड़ी अंशु सिंह व रक्षा कुमारी ने डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की स्कन्दा व अनुष्का पटवाल की जोड़ी को पराजित किया। प्रतियोगिता के अंत में कालेज के एक्स मेनोराइट मुख्य अतिथि वरूण जैन ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, द दून स्कूल देहरादून, वेलहम ब्वायज स्कूल देहरादून, द आर्यन स्कूल देहरादून, ओक ग्रोव स्कूल मसूरी, वुडस्टॉक स्कूल मसूरी, वायनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, वैंटेज हॉल स्कूल देहरादून, डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश, हिम ज्योति स्कूल देहरादून, ज्ञानंदा ऑल गर्ल्स स्कूल देहरादून, गुरू नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल मसूरी और मसूरी इंटरनेशनल स्कूल मसूरी समेत कुल तेरह स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जोसफ एम॰ जोसफ, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, ब्रदर पी॰ यू॰ जॉर्ज सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, आनंद थापा स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, रमेश चमोली टेबल टेनिस कोच सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, भवनेश नेगी व विद्यालय के खेल विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *