April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – सड़को पर पड़े गढढों से आये दिन हो रहे लोग चोटिल।

मसूरी : इन दिनों पर्यटक सीजन चल रहा है लेकिन सड़कों की हालत बड़ी खराब है। मुख्य मार्गों पर कई जगह गढढे होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। जबकि सीजन की बैठक में जिलाधिकारी ने सड़कों की दशा सुधारने के लिए निर्देश दिए थे। पर संबंधित विभाग लोक निर्माण विभाग व एनएच 707 ए ने सड़कों के गढढे भरने के लिए कार्य नहीं किया लगता है कि विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।


लाइब्रेरी से देहरादून जाने वाले मुख्य मार्ग जो एनएच में आता है जिसमें लाइब्रेरी बस स्टैण्ड समाप्त होते ही रोड पर बड़ा गढढा है वहीं इस मार्ग पर अन्य गढढे भी है जो किंक्रेग पार्किंग के नीचे तक है लेकिन एनएच 707ए ने मार्ग के गढढों को भरने की जरूरत नही समझी जबकि आये दिन इन गढढों में दुपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं। इस संबंध में पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहाकि यह एनएच की घोर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं भी एनएच व लोक निर्माण विभाग को सड़कों पर पड़े गढढों की मरम्मत करने के लिए कहा था लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है। यहीं हाल लोक निर्माण विभाग के आधीन मार्गों की है तथा कई स्थानों पर गढढे हो रखे है व कई स्थानों पर सीवर लाइन के चेंबर नीचे हो गये है। मालरोड पर भी कई स्थानों पर सीवर लाइन के चैंबर नीचे होने से गढढे बन गये है तथा दुर्घटनाएं हो रही हैं यहीं नहीं मसूरी के अन्य मार्गों की भी यही दशा है। विभाग कम से कम उन गढढों को ईट या मसाला डाल कर लेबल कर सकता है लेकिन किसी ने इस दिशा में प्रयास नही किए। यह हाल मोती लाल नेहरू मार्ग, स्प्रिंग रोड, पुराना टिहरी मार्ग, अकादमी मार्ग सहित अन्य भी कई मार्ग हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मालरोड पर तो पैदल घूमने वाले पर्यटक आये दिन इन गढढों का शिकार हो रहे है विशेष कर महिलाएं रोड से नीचे हो चुके इन चैबरों मे गिर रही है व चोटिल हो रही हैं। इस संबंध में एनएच की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने कहा कि इस संबंध में उनको जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो तत्काल इसका पता लगा कर गढढे भरवाये जायेंगे। वहीं एनएच के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि रोड़ों पर जहां भी मरम्मत कार्य था उसे पूरा कर दिया गया है अगर कहीं पर चैंबर उठे है या नीचे हैं उसके कारण परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *